किसान संघ ने सूखा क्षेत्र घोषित करने की मांग को ले किया बैठक
पूर्णिया
बिहार किसान मजदूर संघ की जिला शाखा ने एक बैठक कर किसानों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शक्तिनाथ यादव ने किया। बैठक में किसान संघ के सदस्यों ने मुख्य रूप से जिले को सूखा क्षेत्र घोषित करने एवं किसानों का कर्जा माफ करने की मांग को लेकर विचार किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए संस्थापक अनिरुद्ध मेहता ने कहा कि कोसी का यह क्षेत्र भयंकर सुखाड़ से ग्रस्त हो जा रहा है। जुलाई के पहले सप्ताह में आये बाढ़ से कोसी नदी का कुछ क्षेत्र प्रभावित हुआ था।
सीमांचल लाइव