
जिला प्रसाशन ने यातायात के रूट में किया परिवर्तन
अब पूर्णिया बस स्टैंड से ग़ुलाबबाग या खुश्कीबाग आने जाने के लिए पूर्णिया बायपास-बस स्टैंड होकर आना पड़ेगा। पूर्णिया शहर में भारी वाहन के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा, पोलटेक्निक चौक से डॉलर हाऊस एवं मधुबनी मंझली चौक तक सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक नो इंट्री लगा।
सीमांचल लाइव