ढाई महीने बाद भी नहीं मिला रुखसार का कातिल
पूर्णिया
बंगाल-पूर्णिया हाइवे पर दिनदहाड़े हुए रुखसार हत्याकांड के ढाई महीने बीत जाने पर भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर हैं। पुलिस के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा यह हत्याकांड अपने आप में एक रहस्य बनता जा रहा है। आलम यह है कि पीड़ित परिवार अबतक न्याय की आस में है। मृतका के परिवार वालों का कहना है कि जो भी इस मामले में शामिल है पुलिस उसे गिरफ्तार कर न्याय दिलाए। इस केस का मास्टरमांइड रुखसार का बेहद ही करीबी है।
सीमांचल लाइव