
दिन रात दोनों पहर खेल रहे हैं बिजली की आंख मिचौली, ग्रामीण परेशान
पूर्णियां【अमौर】:- प्रखंड क्षेत्र के डहुआबाड़ी पंचायत के डहुआबाड़ी,नाहरकोल आदि गाँव के लोग बिजली की आंख मिचौली से काफी परेशान हैं।ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग अपने मनमानी करते हैं। बिजली अधिकतर दिन में देते हैं अगर दिन में देते भी है तो आंख मिचौली का खेल खेलते रहता है।ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि शाम के करीब 6:00 बजे बिजली गुल होती हैं तो और बिजली का कोई अता पता नहीं चलता है। जिससे गाँव मे पढ़ाई करने वाले छात्र अपना पढ़ाई का काम भी पूर्ण रूप से नही कर पाती हैं।जिससे बच्चों का भविष्य खराब होने के कगार पर होता है। अत्यधिक गर्मी होने से भी बिजली सही समय पर नही आती हैं ।ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग जल्द से जल्द बिजली बहाली करें। अन्यथा ग्रामीणों सख्त कदम उठाने के लिए बेबस हो जाएंगे ।
सीमांचल लाइव