नानी के दाह संस्कार में गए नाती की गंगा नदी में डूबने से मौत
पूर्णिया
नानी के दाह संस्कार के बाद गंगा में स्नान करने के दौरान नाती की डूबने से मौत हो गई। घटना रूपौली प्रखंड के नाथपुर पंचायत के लक्षमिनिया गांव वार्ड 08 निवासी छत्तीस मंडल के पुत्र जय कृष्ण मंडल (35 वर्ष) के साथ घटी है। वह नानी के दाह संस्कार में कुर्सेला के गंगा घाट गए थे। जहां जय कृष्ण मंडल की मौत कुर्सेला के गंगा किनारे स्नान करने के दौरान हो गई। घटना संध्या पांच बजे का बताया जा रहा है।
सीमांचल लाइव