
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आठ सदस्यीय शिष्टमंडल ने शुक्रवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण पदाधिकारी डॉ. पवन कुमार झा से मुलाकात की और उन्हें पीजी में नामांकन की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विलंब से मिले बीएनएमयू के स्नातक तृतीय खंड के परीक्षाफल के चलते पीजी में नामांकन से सैकड़ों छात्र व छात्राओं के वंचित रह जाने पर चिंता जाहिर की गयी है। साथ ही कहा गया है कि पूर्व में कुलपति प्रो राजेश सिंह ने छात्र व छात्राओं को पीजी में नामांकन के लिए एक मौका देने का आश्वासन दिया था। दरअसल बीएनएमयू द्वारा स्नातक तृतीय खंड का रिजल्ट विलंब से प्रकाशित किया गया। इसबीच पूर्णिया विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन की अंतिम तिथि करीब आ गयी। असमंजस में फंसे छात्र व छात्राओं ने विवि के आश्वासन पर स्नातक तृतीय खंड के रिजल्ट के बिना ही पीजी में नामांकन के लिए अप्लाई कर दिया। इस क्रम में कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने छात्र व छात्राओं को पीजी में नामांकन के लिए तिथि बढ़ाने का आश्वासन दिया था। मगर बीएनएमयू के रिजल्ट घोषित किये जाने के बाद पीयू ने पीजी में नामांकन के लिए तिथि नहीं बढ़ायी, जिससे सैकड़ों छात्र व छात्राएं पीजी में नामांकन कराने से चूक गये। नगर सह मंत्री राजा कुमार ने मौके पर कहा कि पीजी में नामांकन के अप्लाई के समय तक बी एन मंडल यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक अंतिम खंड का परिणाम प्रकाशित नहीं किया गया था, जिसके लिए पूर्णिया यूनिवर्सिटी के कुलपति के द्वारा ऐसा वादा किया गया था कि इन सभी छात्रों को अंतिम परिणाम आने के बाद एक मौका दिया जाएगा और वह अपने प्राप्तांक के आधार पर पीजी में नामांकन करवा सकते हैं। कॉलेज अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने कहा कि स्नातक तृतीय वर्ष के रिजल्ट प्रकाशित होने से पहले ही छात्रों ने पीजी में नामांकन के लिए अप्लाई किया था, उन सभी छात्रों को नामांकन करवाने के लिए एक पर्याप्त समय देते हुए पुन: नई तिथि का तिथि का निर्धारण करने की मांग की, ताकि छात्र-छात्राएं अपना नामांकन करवा सकें। इस मौके पर कॉलेज मंत्री आदर्श कुमार झा, कॉलेज सह मंत्री अंकित झा, एसएफडी प्रमुख प्रणव कुमार, विवेक कुमार, अंकित झा, रवि कुमार, सुमित कुमार व रंजीत कुमार आदि शिष्टमंडल में शामिल रहे ।