पुर्णिया में 3 साल के मासूम को घर से अगवा कर ले गए अपहर्ता
पूर्णिया में तीन साल के एक मासूम बच्चे का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि अनस का अपहरण उसके घर से ही कर लिया गया। घटना डगरुआ थाना के टाली पंचायत के बन्दरख गांव की है। बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते ही डगरुआ थाना प्रभारी (SHO) मधुरेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। बच्चे की खोज के लिये डाग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।
सीमांचल लाइव