पूर्णिया में 4472 राशन कार्ड किये गये रद्द
पूर्णिया जिले में 7551 डुप्लीकेट राशन कार्ड हैं। भौतिक सत्यापन के बाद 4472 रद्द कर दिये गये हैं। सत्यापन के दौरान पूर्णिया पूर्व प्रखंड के कसबा प्रखंड में सबसे अधिक 807 डुप्लीकेट कार्डधारियों की संख्या पायी गयी। आपूर्ति विभाग के मुताबिक एक ही राशन कार्ड दो तीन छप गये थे। सत्यापन के बाद इसे स्वत: रद्द कर दिया गया। शेष कार्डों को रद्द करने की प्रकिया चल रही है। इसमें पूर्णिया सदर अनुमंडल में सबसे अधिक 2607 डुप्लीकेट कार्ड रद किये गये।
सीमांचल लाइव