
पूर्णिया में 51 हजार किसानों का आवेदन रद्द
पूर्णिया: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में पूर्णिया प्रमंडल के 51097 किसानों के आवेदन रद्द हो गये, जबकि 68637 किसानों के आवेदन पेंडिंग हैं। पूर्णिया में सबसे अधिक कृषि समन्वयक के स्तर पर आवेदन रद्द किए गए हैं, जबकि सबसे अधिक आवेदन अंचलाधिकारी के स्तर पर लंबित हैं। पूर्णिया प्रमंडल में किसान सम्मान योजना का लाभ लेने में अररिया के किसान सबसे आगे हैं, जबकि कटिहार दूसरे और पूर्णिया तीसरे स्थान पर है। आखिरी पायदान पर किशनगंज के किसान हैं। पूर्णिया प्रमंडल में 320023 किसान इस योजना से जुड़ चुके हैं। अररिया में सबसे अधिक 150423 आवेदन किसानों के द्वारा जमा कराये गये, जिसमें फिलहाल 97803 किसानों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है। कटिहार में 93291, पूर्णिया में 82164 और किशनगंज में 46765 किसानों को योजना का लाभ मिला।
सीमांचल लाइव