पूर्णिया सात निश्चय योजनाओं में फिसड्डी
(पूर्णिया) सात निश्चय योजनाओं में पूर्णिया प्रमंडल राज्य में आखिरी पायदान पर है। सभी योजनाओं के आधार पर राज्य में किशनगंज 31 वें, कटिहार 35 वें, पूर्णिया 37 वें और अररिया 38 वें स्थान पर है। प्रमंडल की रैंकिंग को दुरुस्त करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. सफीना एएन की अध्यक्षता में सात निश्चय की समीक्षात्मक बैठक प्रमंडलीय सभागार में की गयी। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है। बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाने का निर्देश देते हुए प्रमंडल में चल रहे पैथोलॉजी व क्लिनिकों की जांच करने और फर्जी पैथोलॉजी व क्लिनिक पर कार्रवाई करने के लिए भी कहा। टीकाकरण में पूर्णिया प्रमंडल पीछे चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में ताकीद किया गया।
सीमांचल लाइव