बाइक व कार की टक्कर में दो घायल
पूर्णिया
मुफसिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा पोस्ट आफिस के सामने बाइक और कार की टक्कर में एक बच्चा समेत एक युवक घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार रानीपतरा निवासी सुरेन्द्र पोद्दार अपने भतीजा के साथ बाइक से रानीपतरा स्थित दुकान जा रहा था। जैसे ही पोस्टऑफिस के सामने पहुंचा कि कटिहार की ओर से आ रही तेज रफ्तार की मारुती कार ने जोरदार ठोकर मार दिया। इससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए डॉक्टरों के पास ले जाया गया।
सीमांचल लाइव