बिना लाईसेंस के जुलूस निकालने वालों पर रहेगी नजर
पूर्णिया डगरूआ थाना मुख्यालय के थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष मधुरेन्द्र किशोर ने की। थानाध्यक्ष ने कहा कि बिना लाईसेंस के थाना क्षेत्र में कहीं भी जुलूस नहीं निकलेगा। जुलूस के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है। इस पर पूरी नजर रखी जाएगी। अगर कहीं भी मोहर्रम का जुलूस बिना लाईसेंस निकाला गया तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जुलूस निकाले वाले सभी सदस्यों को कहा कि कोई भी जुलूस लेकर एनएच 31 फोर लेन पर गाड़ी रोककर चंदा लेते पकड़े गए तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बीडीओ उमेश कुमार ने लोगों से मोहर्रम शांति पूर्ण संपन्न कराने की अपील की। सीओ अबु आमीर ने अफवाह से बचने की अपील की। इस मौके पर उपप्रमुख मोजाहिर सुल्तान, एसआई कृष्णा नंदन कुमार सिंह, आत्मा अध्यक्ष दीप नरायण यादव, जनअधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष इसराईल आजाद, राजद प्रखंड अध्यक्ष शम्स तबरेज आलम, मुखिया जाबीर आलम एवं हाजी जफर आदि ग्रामीण मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान
सीमांचल लाइव