महिला से झपट्टा मारकर रुपए छीने
पूर्णिया– कसबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत महावीर चौक से कसबा नेहरू चौक के बीच एक महिला से झपट्टा मारकर 49500 रुपए छीन लिए गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अंजू कुमारी पति अशोक कुमार साह जलालगढ़ निवासी गुलाबाग स्टेट बैंक से रुपए निकाल कर अपने घर जलालगढ़ ऑटो से जा रही थी। महावीर चौक से होते हुए कसबा नेहरू चौक की तरफ ऑटो आते ही एक बाइक, जिसमें दो लड़के सवार थे, उन्होंने आगे बढ़कर ऑटो से उनके हाथ में रखे बैग को रुपए-पैसे समेत छीन कर भाग गया। अंजू कुमारी के चिल्लाने के बाद ऑटो रुक गया। काफी लोग जमा हो गए। तब तक झपट्टा मार बैग लेकर फरार हो चुका था। अंजू कुमारी के अनुसार उनके पति अशोक कुमार एलआईसी का एजेंट है।
स्रोत-हिन्दुस्तान
सीमांचल लाइव