
मूसलाधार बारिश से सब्जी की खेती बर्बाद, धान पर आफत
(पूर्णिया): प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की सुबह से ही हो रही मूसलाधार बारिश से जहां किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है वहीं आमलोगों को भी बारिश के कारण घरों में दुबके रहना पड़ा। बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया लोग अपने काम पर नहीं जा सके। बारिश से धान की खेती भी काफी प्रभावित हुई है। धान के खेतों में लबालब पानी होने से फसल बर्बाद होने के कगार पर है। सब्जी की फसल भी पानी में डूब गई है। लोगों का कहना है कि पिछले आपदा से हमलोग अबतक उबरे नहीं थेऔर फिर इधर लगातार आपदा झेलनी पड़ रही है। वहीं मवेशियों को भी काफी परेशानी हो रही है।
सीमांचल लाइव