विकास कार्यों को पूरा करने में नहीं आने देंगे कोई कमी
पूर्णिया ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विकास के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं में इन्दिरा आवास, मनरेगा और शौचालय निर्माण कार्य को पूरी तरह से जमीन पर उतारने का काम किया जा रहा है। इस दिशा में किसी भी तरह की परेशानी को हर संभव दूर करने का काम किया जा रहा है। मंत्री श्रवण कुमार गुरुवार को जिले के स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त बातें कही।ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों ग्रामीण विकास के समीक्षा में पाया गया था कि इन्दिरा आवास, मनरेगा और शौचालय निर्माण कार्य में सुस्ती बरती जा रही है। इससे संबंधित बकाये राशि का वितरण ससमय करने का निर्देश दिया गया था। इससे स्थिति में अब काफी सुधार आयी है। जिले के संबंधित अधिकारी पंचायत जा रहे हैं और कार्य का उपलब्धि निकलकर सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि जिस गरीब को जमीन नहीं है और शौचालय नहीं बना पा रहे हैं। ऐसे लोगों को किसी सार्वजनिक स्थल पर शौचालय का निर्माण कर ऐसे लोगों के बीच शौचालय उनके नाम कर दें। हाट बाजार के क्षेत्र में भी सार्वजनिक स्थल पर शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे शौचालय का देखरेख किसी एनजीओ के माध्यम से करने के लिए दे दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनरेगा को पूरा करने के लिए 417 करोड़ की राशि निर्गत किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अब तक कुल 36 लाख 86 हजार पौधा लगाया गया है। इस दिशा में भी पूरी तेजी लायी जा रही है। उन्होंने बताया कि 50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर पर्यटन मंत्री बिहार सरकार कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में वृहत स्तर पर कार्य किया जा रहा है। हालांकि इस दिशा में पहले से भी।
स्रोत-हिंदुस्तान
सीमांचल लाइव