शांति समिति की बैठक संपन्न
दुर्गा पूजा को लेकर चम्पानगर ओपी एवं केनगर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। चम्पानगर ओपी में ओपी अध्यक्ष रंजीत कुमार महतो एवं केनगर थाना में बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर के द्वारा अध्यक्षता की गई। चम्पानगर ओपी में ओपीअध्यक्ष तथा केनगर थाना में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने लोगों को शांति एवं सद्भावपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की। बैठक में उपस्थित लोगों ने ओपी अध्यक्ष को चम्पानगर में आयोजित पूजा के दौरान होने वाली कई समस्याओं से अवगत कराया। लोगों ने बताया दुर्गा मंदिर परिसर तथा मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर पूर्णिया ऑटो स्टैंड तक रोड सटाकर दुकान लगा दिया जाता है जिससे पूजा के दौरान जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। वहीं केनगर थाना में थानाध्यक्ष, बीडीओ तथा सीओ अनुज कुमार ने कहा पूजा आयोजक बिना लाइसेंस का पूजा का आयोजन नहीं किया जा सकता है। थानाध्यक्ष ने कहा अब तक पूजा आयोजन के लिए दस आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी पूजा पंडाल में सीसी केमरा लगाना अनिवार्य है। डीजे बजाने पर पूर्णतः पाबंदी रहेगा। पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है। बैठक में विनोदानंद सिंह, विजय प्रकाश गौतम, सुदिष्ट कुमार सिंह, विनोद माधव, हाजी हसीमउद्दीन, केष्टो कुमार साह, अखिलेश दास, पप्पू ठाकुर, पूर्व प्रमुख मंजूर बेग, डॉ मुन्ना, मुखिया अवध लाल सिंह, मनोज यादव, तवरेज आलम, इम्तियाज गुल, मो आलम आदि उपस्थित थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान