
सबको लाइसेंस लेना अनिवार्य,शांति समिति कि बैठक का आयोजन
बायसी(पूर्णिया): अनुमंडल मुख्यालय थाना परिसर में बुधवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने की। थानाध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम का जुलुस बिना लाइसेंस के नहीं निकाले जाएंगे। लाइसेंस लेना एकदम आसान है। एक आवेदन लिखकर जुलुस का जगह स्थल के साथ आयोजक का नाम देकर आसानी से लाइसेंस लिया जा सकता है। सबको लाइसेंस लेना अनिवार्य है। जुलुस पर पुलिस कर पैनी नजर रहेगी। वहीं बीडीओ अनित कुमार ने कहा कि शांति और सोहार्द बनाये रखना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने जुलुस निकाले वाले एवं प्रतिनिधि से शांति पुर्ण जुलुस निकालने की अपील की। सीओ प्रवीन कुमार वस्त ने बताया कि अफवाह फैलाने वाले पर नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पर नजर रखी जाएंगी। इस मौके पर पूर्व विधायक सैदय रूकन्नुद्दीन उर्फ राको, मुखिया संघ अध्यक्ष जावेद इकबाल, मुखिया प्रतिनिधि ललित यादव, मुखिया अबुबकर, मुखिया प्रतिनिधि सैदय समसुद्दीन, मुखिया गुलाम गोस, शाह अंजुम, पवन कुमार, धीरज कुमार यादव एवं तजमूल आलम आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
सीमांचल लाइव