Home पूर्णिया सांसद ने लोकसभा क्षेत्र भ्रमण में कई पंचायतों का किया दौरा

सांसद ने लोकसभा क्षेत्र भ्रमण में कई पंचायतों का किया दौरा

0 second read
Comments Off on सांसद ने लोकसभा क्षेत्र भ्रमण में कई पंचायतों का किया दौरा
0
324

जनसंवाद एवं पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सांसद संतोष कुशवाहा ने जिले के लोकसभा क्षेत्र रौतारा पंचायत, राजवाड़ा पंचायत, गोविंदपुर, मधुरा, संदलपुर, मकनपुर में क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की और विकास कार्यों पर चर्चा किया। उन्होंने अपने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम में राजवाड़ा स्थित बम काली मंदिर के प्रांगण में स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत अपने सांसद कोष से स्वीकृत छतदार शेड का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सांसद संतोष कुशवाहा ने क्षेत्र विकास कार्यों की भी चर्चा की। चर्चा के दौरान स्थानीय लोगों से लोकसभा विकास के मामले में विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने इस बाबत लोगों से चर्चा करते हुए उनकी परेशानियों को भी सुने। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने लोगों को पूरी तरह से विश्वास दिलाते हुए कहा कि क्षेत्र विकास में हर संभव कोशिश की जाएगी। विकास के लिए हर संभावनाओं को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसंवाद एवं क्षेत्र भ्रमण का यह कार्यक्रम अभी निरंतर चलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के भ्रमण के दौरान विकास से जुड़े मुद्दों और विकास कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी ताकि आगे आने वाले दिनों में जरूरत के हिसाब से आने वाले कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा सके। इस भ्रमण कार्यक्रम में जदयू के जिला प्रवक्ता सह पूर्व प्रत्याशी कोढ़ा विधानसभा रंजीत पासवान, अविनाश कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जनता दल (यू), धीरज कुमार सिंह प्रखंड अध्यक्ष कोढ़ा, अजीत भगत, भोला कुशवाहा, अविनाश कुमार समेत कई प्रमुख कार्यकर्तागण शामिल थे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

मानवता शर्मसार! मुंह में ठूंसा नमक फिर नमक से भरे बैग में बंदकर बच्ची को कूड़े की ढेर में फेंका – NEWBORN WRAPPED IN SALT

मानवता शर्मसार! मुंह में ठूंसा नमक फिर नमक से भरे बैग में बंदकर बच्ची को कूड़े की ढेर में …