होमियोपैथिक एसोसियेशन ने घटना की भर्त्सना की
पूर्णिया होमियोपैथिक मेडिकल एसोसियेशन ने संगठन के कार्यकारिणी समिति की एक बैठक कर पिछले दिनों एक चिकित्सक के उपर हुए जानलेवा हमले की भर्त्सना की गई। एसोसियेशन के सचिव डॉ. मनोज कुमार केसरी ने कहा कि ऐसे असुरक्षा के माहौल में काम करना किसी भी चिकित्सक के लिए मुश्किल भरा काम है। उन्होंने कहा कि नवरतन जैसे मुहल्ले में चिकित्सक को घर से बुलाकर रॉड से पिटा गया यह काफी चिंता का विषय है। एसोसियेशन इस घटना की पूरी तरह से निदा करती है। प्रशासन से इस तरह की घटना को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है। बैठक में सदर अस्पताल के पूर्व सिविल सर्जन डॉ. एमएम वशीम के निधन पर एसोसियेशन ने शोक प्रकट की है। ऑल इंडिया मेडिकल लेब्रोटी टेक्नोलॉजिस्ट एसोसियेशन के प्रदेश उपाध्यक्षडा. खुर्शीद आलम ने बताया कि डा. वसीम के निधन से जिले को अपूर्णनीय क्षति हुई है। वे हमेशा समाज के लिए अग्रणी होकर सहयोग करते थे। इस बैठक में डा.आरएम सिंह मनोज,डा. बीके घोष, डा. दीपक, डा. कृष्ण, डा. सुरेन्द्र मंडल, डा. इन्तेखाब आलम, डा. तारिख, डा.. आदिल अफसर, डा. शम्स कमर, डा.. अमित भट्टाचार्य ,डा. कुन्दन आदि थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान