
बच्ची की मौत पर अस्पताल में हंगामा
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के इमरजेंसी सेवा में उपचार के लिए लेकर आए एक 9 वर्ष की बच्ची प्यारी कुमारी की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया। इस घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस आयी तब जाकर मामला शांत हुआ। बच्ची को के.नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर चौक के समीप से लेकर परिजन आए थे। बच्ची सर्प दंश का शिकार हो गई थी। बच्ची के परिजनों का कहना था कि बच्ची को इमरजेंसी सेवा में उपचार के लिए लेकर आए। यहां एक सूई दी गयी और उसके बाद छोड़ दिया गया। इस दौरान उसे फिर कुछ देर तक नहीं देखा गया। इस बीच बच्ची का आवाज बदल गया। बच्ची पूरी तरह से नर्वस हो गयी। बाद में चिकित्सक आए तो सुई वगैरह चलाने लगे मगर बच्ची को देखकर कहे अब बच्ची नहीं है। परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सक की ओर से बच्ची को देखने में लापरवाही बरती गई। इधर, मेडिकल कॉलेज एवं सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. वरुण ठाकुर ने बताया कि बच्ची को सर्पदंश के बाद अस्पताल लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि शुरुआत में बच्ची का सर्पदंश को लेकर कोई सिमटम डेवलप नहीं था। जब दवा शुरु की गई तब तक बच्चे की मौत हो गई।