
बनमनखी (पूर्णिया):
राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बनमनखी-1 और बनमनखी-2 के संयुक्त तत्वावधान में बिजली बिल सुधार कैम्प का आयोजन प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया। इस शिविर का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके बिजली बिल की त्रुटियों का त्वरित समाधान देना था।
इस अवसर पर सहायक अभियंता मिंटू कुमार रजक, कनीय अभियंता अजित कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक सनोज कुमार भगत, अजित कुमार और कुमार यश मौजूद रहे।
✅ 7 आवेदन, 7 समाधान
शिविर में कुल 7 उपभोक्ताओं ने बिल त्रुटियों को लेकर आवेदन किया:
-
बनमनखी-1 से 3 आवेदन
-
बनमनखी-2 से 4 आवेदन
सभी आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निष्पादन किया गया।
📅 हर महीने दूसरे शनिवार को होता है आयोजन
बिजली विभाग ने बताया कि हर महीने के दूसरे शनिवार को यह शिविर आयोजित किया जाता है। उपभोक्ता चाहें तो उस दिन अपने गलत बिल, मीटर रीडिंग समस्या या बकाया अपडेट जैसी समस्याएं लेकर सीधे कैम्प में आ सकते हैं।
बिजली विभाग की यह पहल उपभोक्ताओं को समयबद्ध समाधान देने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है, जिससे भरोसा और पारदर्शिता दोनों बढ़ रही हैं।