Home पूर्णिया बनमनखी में उपप्रमुख पर संकट गहराया — 22 पंससों ने अविश्वास प्रस्ताव की मांग की

बनमनखी में उपप्रमुख पर संकट गहराया — 22 पंससों ने अविश्वास प्रस्ताव की मांग की

1 second read
Comments Off on बनमनखी में उपप्रमुख पर संकट गहराया — 22 पंससों ने अविश्वास प्रस्ताव की मांग की
0
4

बनमनखी (पूर्णिया):
बिहार के बनमनखी प्रखंड में उपप्रमुख पद पर संकट गहराने लगा है। प्रखंड के उपप्रमुख पंकज कुमार मंडल के खिलाफ कुल 35 पंचायत समिति सदस्यों में से 22 पंससों ने अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए हस्ताक्षरयुक्त आवेदन शनिवार को प्रमुख कामेश्वर टुड्डू को सौंपा। इस आवेदन की प्रतिलिपि बीडीओ, एसडीओ, डीपीआरओ और डीएम को भी भेजी गई है।

प्रमुख कामेश्वर टुड्डू ने इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हेतु पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाई जाए।

आरोपों की लंबी सूची

पंचायत समिति सदस्यों ने आवेदन में बताया कि उन्होंने पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या-17, महाराजगंज-1 के सदस्य और वर्तमान उपप्रमुख पंकज कुमार मंडल को बिहार पंचायत राज अधिनियम, धारा 44(3) के तहत पद से हटाने का निर्णय लिया है।

सदस्यों का आरोप है कि उपप्रमुख पिछले दो साल से समिति मद का आवंटन विकास कार्यों में खर्च कराने में विफल रहे हैं। उनकी अनुभवहीनता और अक्षमता के कारण पंचायत समिति के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वे महत्वपूर्ण निर्णयों में हस्तक्षेप नहीं करते और अक्सर समिति के हितों के विपरीत निर्णय लेते हैं।

महिला सदस्यों का आरोप है कि उपप्रमुख के अनुचित व्यवहार के कारण वे अपने क्षेत्र की समस्याएं या विकास योजनाएं सहजता से नहीं रख पातीं। संचार की कमी और लोगों से जुड़ाव न होने की भी शिकायत की गई है। कई सदस्यों ने कहा कि उपप्रमुख पद को केवल एक औपचारिक आसन की तरह देखते हैं और जिम्मेदारी व जवाबदेही निभाने से दूर रहते हैं।

अक्सर रहते हैं अनुपस्थित

सदस्यों ने आरोप लगाया कि उपप्रमुख अधिकांश कार्य दिवसों पर अनुपस्थित रहते हैं, जिससे पंचायत की बैठकों और योजनाओं पर असर पड़ता है।

हस्ताक्षर करने वाले सदस्य

अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले पंचायत समिति सदस्यों में सियाचरण ऋषि, पूणम देवी, अंजना देवी, रिंकू पासवान, बीरबल कुमार, राजकुमार शर्मा, समिला देवी, सदीना खातून, लूसी कुमारी, मधुबाला देवी, गीता देवी, नजिया खातून, गिरजा देवी, अनिता देवी, श्यामदेव ठाकुर, राजीव कुमार साह, कविता देवी, अरूणा देवी, निखत बानो, फुलेश्वरी देवी और शोभा देवी शामिल हैं।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

Tejashwi Yadav का आधी रात औचक निरीक्षण: Purnea Government Medical College and Hospital में गंदगी, संसाधनों की भारी कमी उजागर

Tejashwi Yadav का औचक निरीक्षण: Purnea Government Medical College and Hospital में बदहाल व…