
‘टिकट नहीं मिलना दुखद..वो पूर्णिया के बड़े नेता’, पप्पू यादव के निर्दलीय नामांकन पर पत्नी रंजीता रंजन की आई पहली प्रतिक्रिया
पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय नामांकन किया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने उन्हें अपना नामांकन वापस लेने को कहा है। पूर्णिया सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है।
पप्पू यादव के निर्दलीय नामांकन भरने के बाद उनकी पत्नी और कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव पूर्णिया के बड़े नेता हैं। उनका हमारे साथ (इंडिया गठबंधन) न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। बता ने पप्पू यादव ने कांग्रेस पार्टी से पूर्णिया लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद निर्दलीय पर्चा भरा है। जिसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने उन्हें अपना नामांकन वापस लेने को कहा है।
इंडिया गठबंधन का होगा नुकसान
राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन ने कहा कि पप्पू यादव का कांग्रेस के साथ न होना इंडिया गठबंधन के लिए बुरी खबर है। उन्होंने कहा कि वे तीन बार के सांसद हैं, पूर्णिया की जनता उन्हें प्यार करती है। अगर वह हमारे (इंडिया गठबंधन) साथ होते तो अच्छा होता। बता दें कि पप्पू यादव के पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने पर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है।
आरजेडी ने बीमा भारती को बनाया अपना उम्मीदवार
गौरतलब है कि निर्दलीय नामांकन के बाद भी पप्पू यादव खुद को कांग्रेसी बता रहे हैं। उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का उन्हें आशीर्वाद है। पूर्णिया लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के तहत आरजेडी ने बीमा भारती को अपना प्रत्याशी बनाया है। बता दें बीमा भारती जेडीयू की विधायक थीं जो हाल ही में आरजेडी में शामिल हुई हैं।
पूर्णिया लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान
जानकारी के अनुसार बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। इस सीट की जातीय समीकरण पर नजर डालें तो यहां करीब 60 % फीसदी हिन्दू मतदाता हैं। इसके अलावा इस सीट पर 40% मुस्लिम वोट बैंक, करीब पांच लाख एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाता हैं।