मार्च में दौड़ेगी बीकोठी से बिहारीगंज के बीच ट्रेन
बड़हारा कोठी से बिहारीगंज के बीच बड़ी रेल लाइन पर मार्च में ट्रेन के दौड़ने की संभावना है। बनमनखी से बीकोठी के बीच बड़ी रेल लाइन का निर्माण पूरा होने के बाद फरवरी माह से ट्रेन चलने लगी है, लेकिन बिहारीगंज जाने वाले रेल यात्री अर्से से बड़ी लाइन बनने का इंतजार कर रहे हैं। यह सपना जल्द ही साकार होने वाला है। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के समस्तीपुर रेल मंडल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (महेंद्रू घाट पटना) ब्रजेश कुमार ने बताया कि पुराने ठेकेदार का टेंडर निरस्त कर दिया गया है। एक सप्ताह के अंदर नये ठेकेदार कार्य प्रारंभ कर देंगे। ठेकेदार को मार्च 2020 तक निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए कहा गया है। कार्य में लेटलतीफी के कारण ठेकेदार को बदला गया है। बनमनखी से बीकोठी होते हुए बिहारीगंज तक 28 किलोमीटर लंबी रेल लाइन है। पहले चरण में बनमनखी से बीकोठी तक 16 किमी बड़ी लाइन बनने का कार्य 2017 में शुरू हुआ था। इसी साल फरवरी में इस रूट पर ट्रेन दौड़ी। बीकोठी से बिहारीगंज के बीच 12 किलोमीटर का निर्माण कार्य तीन माह में पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद बनमनखी से बिहारीगंज तक सीधी ट्रेन चलेगी।
बिहारीगंज से कुर्सेला रूट की भी आस
बनमनखी से बिहारीगंज तक बड़ी लाइन बनने के बाद बिहारीगंज से कुर्सेला के बीच भी रेल लाइन बिछने की आस जग सकती है। दो बार शिलान्यास के बावजूद रेल लाइन बिछाने के लिए कोई काम शुरू नहीं हो पाया है। रेल अधिकारियों के मुताबिक यह योजना भी पाइपलाइन में है।
HINDUSTAN