Home पूर्णिया गांव की बेटी बनी DSP, पूर्णिया की भावना BPSC परीक्षा पास कर बन गईं अफसर

गांव की बेटी बनी DSP, पूर्णिया की भावना BPSC परीक्षा पास कर बन गईं अफसर

2 second read
Comments Off on गांव की बेटी बनी DSP, पूर्णिया की भावना BPSC परीक्षा पास कर बन गईं अफसर
0
40
1200 675 23001236 thumbnail 16x9 purnea

गांव की बेटी बनी DSP, पूर्णिया की भावना BPSC परीक्षा पास कर बन गईं अफसर

बिहार के पूर्णिया जिले की भावना गुप्ता बीपीएससी क्रैक कर डीएसपी बन गईं हैं. भावना ने 116वां रैंक हासिल किया है. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया के एक छोटे से गांव में रहने वाले विनोद गुप्ता ने शायद ही सोचा होगा कि उनकी बेटी उन्हें इतनी बड़ी खुशी देगी. परिवार ने समाज के ताने सहे, फिर भी एक छोटी सी दुकान चलाकर बच्चों को पढ़ाया और आखिरकार आज उन्हें उनकी मेहनत और तपस्या का फल मिल गया है. विनोद गुप्ता और वीणा देवी की बेटी भावना गुप्ता आज बीपीएससी परीक्षा पास कर डीएसपी बन गईं हैं.

‘सेल्फ स्टडी से मिली सफलता’ : भावना बताती हैं कि, पिछले दो बार में सफलता नहीं मिली, इस बार उनका तीसरा अटेम्प्ट था. उन्होंने हार नहीं मानी और काफी मेहनत की. भावना ने अपनी सफलता का श्रेय सेल्फ स्टडी को दिया. उन्होंने कहा कि, असफलताएं सफलता की सीढ़ियां होती हैं.

”ज्यादातर सेल्फ स्टडी करती थी. 6 से 7 घंटे पढ़ती थी. परीक्षा के समय 8 से 9 घंटे पढ़ती थी. माता पिता का बहुत सहयोग मिला, दोस्तों और करीबियों ने भी साथ दिया.” – भावना गुप्ता, बीपीएससी सफल अभ्यर्थी (116वां रैंक)

पिता चलाते हैं दवा दुकान, बेटी बनी DSP : भावना गुप्ता के पिता विनोद साह पूर्णिया जिले के हरदा बाजार में ही एक छोटा का दवा की दुकान चलाते हैं. मां गृहिनी हैं. भावना के दादा हरिनारायण साह बताते हैं कि, आज हमारे परिवार के लिए गर्व की बात है. यह और आगे बढ़े हम लोग इस बच्ची को यहीं आशीर्वाद देंगे. वहीं दादी कहती हैं कि हमारा सपना था कि हमारी पोती अफसर बने, आज उसने वो कर दिखाया.

क्या बोले गांव के मुखिया? : वहीं गांव के मुखिया मनीष कुमार ने बताया कि, ”पूरे पंचायत में जश्न का माहौल है. आज पंचायत की बेटी ने हम लोगों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. हमारी बेटी डीएसपी का पद संभालेंगी. हम पूर्णियावासी काफी हर्ष महसूस कर रहे हैं.”

कौन हैं भावना कुमारी? : भावना गुप्ता ने हरदा मिडिल स्कूल से पढ़ाई की. हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की. जिले के मरंगा के इंटर कॉलेज से 12वीं पास किया और पीएस डिग्री कॉलेज हरदा से ग्रेजुएशन किया.
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …