
आग लगने से तीन घर जल कर राख
प्रखंड के मुलकिया पंचायत अंतर्गत गुलाब मोहम्मद टोला गांव में बीती रात आग लगने से तीन घर जल कर राख हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग रात में लगने की बात बतायी जा रही है। जब सभी परिवार अपने घर में सो रहे थे। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरा घर जल कर राख हो गया। आसपास के लोगों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया। मगर तबतक सभी सामान सहित करीब लाख रुपए का सामान जल कर राख हो गया। आग से मो. सुभान, मो. ताहिर, हसीना खातून का घर राख हो गया। वहीं मौके पर पहुंचे पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि आदित्य यादव, मुखिया प्रतिनिधि शम्भू दास द्वारा तत्काल पीड़ित परिवार को खाने की सामग्री सहित अन्य सामान दिया गया।
अंचल अधिकारी निरंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि आग लगने की खबर मिली है। जांच हेतु अंचल कर्मचारी के रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवार को सरकारी राशि मुहैया करवायी जाएगी।
HINDUSTAAN