
BSSC कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद रिजल्ट की तिथि जारी
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) कार्यालय में शुक्रवार को इंटरस्तरीय परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किए जाने के विरोध में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। यही नहीं, आयोग कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ भी की। अंदर का तक गेट तोड़ दिया। इसके बाद आयोग दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए। इधर, देर शाम आयोग ने रिजल्ट 20 फरवरी को जारी करने की घोषणा कर दी तथा सूचना भी वेबसाइट पर डाल दी। इसके बाद छात्रों ने आंदोलन समाप्त कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस धरने की समाप्ति तक मौके पर डटे रहे। हालांकि तोड़फोड़ मामले में किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को कई छात्र आयोग कार्यालय पहुंच गए। दफ्तर में तोड़फोड़ करने के बाद मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए। छात्रों ने पांच घंटे बाद धरना समाप्त किया। मनीष कुमार ने कहा कि कई बार से परीक्षार्थियों को सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा था, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किया। इस परीक्षा के लिए विज्ञापन वर्ष 2014 में निकाला गया था। अभी तक इसका रिजल्ट फाइनल नहीं हो सका है। 8 से 10 दिसंबर, 2018 को प्रारंभिक परीक्षा ली गई थी। अब तक परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है।
HINDUSTAAN