बिजनेसमैन के बेटे की गोली मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आया है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. मरंगा थाना क्षेत्र के नेवालाल चौक स्थित फंड वर्ल्ड पार्क के पास अपराधियों ने बड़े मक्का व्यवसायी के बेटे सूरज बिहारी उर्फ सूरज यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हत्या लड़की के साथ फोटो खिंचाने और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुए विवाद से जुड़ी है.
कौन थे सूरज बिहारी?
मृतक सूरज बिहारी उर्फ सूरज यादव पूर्णिया के प्रसिद्ध मक्का कारोबारी जवाहर यादव के बेटे थे. परिवार का मक्का का बड़ा व्यवसाय है और शहर में कई गोदाम संचालित होते हैं. सूरज अपने पिता के कारोबार में सहयोग करते थे और इलाके में एक पहचान रखते थे.
इंस्टाग्राम फोटो से शुरू हुआ विवाद
घटना की जड़ सरस्वती पूजा के दौरान स्कूल परिसर में खिंची गई एक फोटो बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, सूरज के छोटे भाई उदय यादव के एक दोस्त ने एक लड़की की तस्वीर लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी. लड़की का कथित बॉयफ्रेंड यह देखकर भड़क गया और उसने फोटो पोस्ट करने वाले युवक को जबरन स्कूल से उठा लिया और उसके साथ मारपीट की.
रील बनाने वाले युवक के पिता सुबोध कुमार ने बताया कि उनका बेटा सोशल मीडिया क्रिएटर है और अक्सर तस्वीरें व वीडियो पोस्ट करता रहता है. फोटो को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच तनाव पैदा हो गया.
समझौते के नाम पर बुलाया गया
मंगलवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच मामला सुलझाने की कोशिश हुई. तय हुआ कि पार्क के पास बैठकर आपसी समझौता किया जाएगा. इसी दौरान सूरज बिहारी अपने निजी गार्ड प्रेम कुमार के साथ नेवालाल चौक पार्क पहुंचे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही सूरज अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से उतरे, वहां पहले से मौजूद नंदू सिंह और बृजेश सिंह समेत अन्य अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
अंधाधुंध फायरिंग में गई जान
करीब पांच राउंड गोलियां चलाई गईं, जिसमें से तीन गोलियां सूरज बिहारी को लगीं. वह मौके पर ही जमीन पर गिर पड़े. अपराधी फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में सूरज को शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
प्राइवेट गार्ड प्रेम कुमार ने बताया,
“सूरज के छोटे भाई उदय को कुछ अपराधियों ने बंधक बना लिया था. इसी सूचना पर हम लोग वहां पहुंचे थे. गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी.”
आरोपियों पर गंभीर आरोप
मृतक के परिजनों ने नेवालाल चौक निवासी दो भाइयों बृजेश सिंह और नंदू सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. परिवार का कहना है कि दोनों स्मैक और शराब तस्करी के धंधे से जुड़े हुए हैं और इलाके में दबंगई करते हैं.
घटना के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि हत्या करने वाले शराब के बड़े कारोबारी हैं और पुलिस प्रशासन उन्हें संरक्षण देता है.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही मरंगा थानाध्यक्ष कौशल कुमार और सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
मरंगा थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने कहा,
“घटना की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.”
इलाके में दहशत का माहौल
दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. परिजन मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए.
यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि छोटी-सी बात से शुरू हुआ विवाद किस तरह बड़ी आपराधिक वारदात में बदल सकता है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.



