Home पूर्णिया लाखों का राजस्व देनेवाले धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र में नहीं है एक भी बस पड़ाव.

लाखों का राजस्व देनेवाले धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र में नहीं है एक भी बस पड़ाव.

0 second read
Comments Off on लाखों का राजस्व देनेवाले धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र में नहीं है एक भी बस पड़ाव.
0
224

लाखों का राजस्व देनेवाले धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र में नहीं है एक भी बस पड़ाव.

प्रति वर्ष सरकार को लाखों का राजस्व देने वाले धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखंडो में एक भी बस पड़ाव नहीं है। बस पड़ाव कि व्यवस्था नहीं रहने से सभी प्रखंडों में वाहन चालकों को सड़को के किनारे वाहन खड़ा करने की मजबूरी बनी रहती है। जिस वजह से आए दिन जहां सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होते रहती है वहीं इस वजह से सड़क दुर्घटनाएं होती है। दुर्घटना घटने के बाद कुछ समय के लिए सरकारी बाबुओं का ध्यान इस तरफ जरूर जाता है |परन्तु इसके बाद फिर वही स्थिति बन जाती है। धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय में बस पड़ाव नहीं रहने के बावजूद जहां कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से यात्री वाहनों से वसूली की जाती है वहीं भवानीपुर में प्रति वर्ष बस पड़ाव का डाक लाखों में होता है। रूपौली प्रखंड भी इससे अछूता नहीं है। यहां भी प्रतिवर्ष डाक किए जाते हैं। बीकोठी प्रखंड मुख्यालय के बस पड़ाव का निबंधन भी प्रति वर्ष लाखों में होता है। प्रतिवर्ष लाखों का राजस्व देने वाले इन प्रखंडो में सरकारी सुविधा के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं है।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…