
कक्षा क्लासेज के छात्रों ने लहराया परचम
पूर्णिया :- स्थानीय रंगभूमि चौक स्थित कक्षा क्लासेज के डायरेक्टर अश्विनी सिंह और सुमित सौरभ ने बताया कि कल जारी हुए सीबीएसई के 10 वीं कक्षा के रिजल्ट में हमारे संस्थान के कुल 20 छात्रों में 7 छात्र एवं छात्राएं जिनका प्राप्तांक 90 प्रतिशत के ऊपर है जिसमें अमृत राज का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। इसमे अमृत राज को (97.2 %) , ग्रीष्म गर्व (95.2%), हर्षित कुमार (94.8%) , सुभम कुमार (94.6%) , अनामिका कुमारी (94.2%) , राहुल कुमार (90.2%) , आँचल कुमारी (90.2%) को आया। इनका श्रेय हमारे मेहनती और निष्ठावान अध्यापक और बच्चों के कठिन परिश्रम को जाता है।। उन्होंने यह भी बतया की सभी बच्चे IIT एवं NEET के तैयारी KAKSHA COACHING INSTITUTE से ONLINE माध्यम से कर रहे है और हम सभी बच्चों के मंगल भविस्य की कामना करते है।