सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती, शाम तक 29 पैक्सों का परिणाम.
पूर्णिया जिला के तीन प्रखंडों में पहले चरण में 67.43 फीसदी मतदान हुआ है। पूर्णिया पूर्व प्रखंड में सबसे अधिक 69.75 फीसदी मतदान हुआ है तो जलालगढ़ प्रखंड में 66.60 और कसबा प्रखंड में 61.84 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण में सोमवार को पूर्णिया जिला के तीन प्रखंडों पूर्णिया पूर्व, जलालगढ़ और कसबा के 29 पैक्सों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी कवींद्र नाथ ठाकुर ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में वज्रगृह बनाया गया है, जहां सभी मतपेटियां सुरक्षित रखी गयी हैं। प्रखंड मुख्यालय में काउंटिंग हॉल भी बनाया गया है। पैक्स के मुताबिक वोटों की गिनती के लिए टेबल बनाया गया है। हर पैक्स के लिए अलग से टेबल होंगे। वोटों की गिनती मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी। देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जायेगा
HINDUSTAAN