
पिछले दिन हुए पूर्णिया में हत्याकांड से पुरे किन्नर समाज में हंगामा मच गया है. मुस्कान हत्याकांड का पुलिस ने 72 घंटे के अंदर हत्यारे को पकड़ने में बड़ी सफलता पायी है. मुस्कान किन्नर की पैसे और जेवरात को हड़पने तथा किन्नर गुरु बनने की नियत से काजल किन्नर ने अपनी किन्नर साथी के साथ मिलकर अपने गुरु मुस्कान की हत्या को अंजाम दिया था. हत्याकांड में संलिप्त तीन अपराध कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसका नाम दीपक कुमार , मिट्ठू कुमार और काजल किन्नर है .
ज्ञात है की 5 नवंबर 2019 को दोपहर करीब 11:00 बजे सनौली चौक के समीप गुरु मुस्कान किनार की हत्या को अंजाम दिया गया था. गठित टीम के सदस्य द्वारा त्वरित छापेमारी करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर मुस्कान किन्नर हत्याकांड में शामिल खुश्कीबाग चौहान टोला निवासी मिट्ठू कुमार शर्मा को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल देसी पिस्तौल एवं अन्य सामान क साथ मिलन पड़ा से पकड़ा गया. पकड़ाए गए अपराधी द्वारा बताया गया की कांड का मुख्य कारण मुस्कान किन्नर के पैसे और जेवरात लेना ही था.
सोनिया कुमारी
सीमांचल न्यूज़