
गुलाबबाग गणेश महोत्सव पर भक्ति जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम
गुलाबबाग मेला ग्राउंड में दस दिवसीय महागणपति महोत्सव में प्रत्येक रात भक्ति जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । बुधवार से शुरू इस दस दिवसीय गणेश महोत्सव में गुरुवार की रात्रि पूर्णिया एवं बाहर के कलाकारों द्वारा पूरी रात भक्ति जागरण कार्यक्रम किया गया जबकि शुक्रवार की रात्रि कसम कसबा सांस्कृतिक मंच द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन पूर्णिया की पूर्व महापौर विभा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि के रूप में मौके पर जिप उपाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह, जदयू के वरष्ठि नेता जितेंद्र यादव, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेंद्र संचेती, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष बबलू चौधरी, निवर्तमान वार्ड पार्षद राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान आदि मौजूद थे। पूर्व महापौर ने महागणपति महोत्सव के आयोजकों एवं कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को धन्यवाद दिया। पूर्व महापौर कहा कि कसम कसबा सांस्कृतिक मंच के निदेशक रोहित्सव पप्पू जी के निर्देशन में प्रस्तुत कार्यक्रम काफी सराहनीय एवं आकर्षक रहा। कार्यक्रम में कसम कसबा सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा फॉग डांस, संजय मश्रिा द्वारा गजल, ईला भारती द्वारा लोकगीत, प्रभात झा द्वारा गजल एवं लोकगीत की प्रस्तुति दी गई । इसके अलावा आकांक्षा डांस एकेडमी पूर्णिया, एबी डांस ग्रुप पूर्णिया, चंदू डांस ग्रुप नेवालाल चौक, डेयर टू डांस ग्रुप पूर्णिया, वेस्टर्न डांस ग्रुप जनता चौक, अमित झा डांस स्कूल, नियाज डांस एकेडमी गुलाबबाग, ब्राउन बी बॉयज डांस ग्रुप पूर्णिया द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में कसम कसबा सांस्कृतिक मंच के कलाकार प्रभाष झा, भूमी नंदी, सोनू राय, सिम्पी सिंह, राजू गुप्ता, चंद्रप्रकाश चंदू, अभिमन्यु कुमार, अनमोल कुमार, अमित कुंवर, नवनीत कुमार, राकेश कुमार, अमर कुमार, मो नियाज, सोनाली सहित 100 सौ से अधिक कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। मंच संचालन आकाश कुमार ने किया। मौके पर सुनील सन्नी, भरत भगत, पंकज सिंह, दिलीप पोद्दार, संजय सिंह, अनिल शर्मा, मंटू गुप्ता, बप्पन बिहारी, अंसार अहमद बलियावी, सुनील जायसवाल, मुकेश जायसवाल आदि मौजूद थे।