Home पूर्णिया समस्तीपुर ने वाराणसी को तीन विकेट से हराया.

समस्तीपुर ने वाराणसी को तीन विकेट से हराया.

0 second read
Comments Off on समस्तीपुर ने वाराणसी को तीन विकेट से हराया.
0
238

समस्तीपुर ने वाराणसी को तीन विकेट से हराया.

भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर में खेले जा रहे एपीएल टी 20 अंतरराज्यीय ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरा लीग मैच सोमवार को यूपी के वाराणसी एवं बिहार के समस्तीपुर के बीच खेला गया। खेले गए लीग मैच के रोमांचक मुकाबले में समस्तीपुर क्रिकेट टीम ने वाराणसी को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। खेले गए लीग मैच में वाराणसी क्रिकेट टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वाराणसी क्रिकेट टीम के बल्लेबाज समस्तीपुर के गेंदबाजों के आगे नतमस्तक बने रहे। समस्तीपुर के गेंदबाजों के सधी एवं सटीक गेंदबाजी के आगे वाराणसी के सभी बल्लेबाज बारह ऑवर तीन गेंद में महज 71 रनों के योग पर पवेलियन लौट गए।

वाराणसी द्वारा मिले 72 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अंकुर कुमार के विस्फोटक बल्लेबाजी के बदौलत तीन विकेट रहते मैच जीत लिया। समस्तीपुर क्रिकेट टीम की तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए गेंदबाज आरजू ने पांच विकेट हासिल कर जीत में अहम भूमिका निभाई। पांच विकेट लेनेवाले आरजू को निर्णायकों ने मेन ऑफ द मैच चुना। जिसे मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि द्वारा मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान की गयी।

सेमीफाइनल में बिहार के समस्तीपुर क्रिकेट टीम का मुकाबला यूपी के गोरखपुर से आज होगा। खेले गए लीग मैच में अम्पायर की भूमिका स्टेट पैनल के अंपायर सुजीत कुमार सिंह एवं राघव ठाकुर ने निभायी। जबकि स्कोरर का काम गौरव कुमार और उद्घोषक का काम अरुण राय एवं शिवम सिंह ने बखूबी निभाया। प्रखंड स्तर पर आयोजित अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने के लिए हजारों दर्शक अकबरपुर क्रीड़ा मैदान पहुंचे थे।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…