
जिला पदाधिकारी श्री राहुल कुमार की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक
पूर्णिया जिला पदाधिकारी श्री राहुल कुमार की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की गई,जिले में अभी तक 6736 किसानों से 47 हजार मैट्रिक टन धान खरीदी गई| तथा कम से कम 10 हजार किसानों से धान खरीदने का निर्देश दिया गया|@rahulias6