पूर्णिया में पैक्स चुनाव के 46 पर्यवेक्षक, ट्रेनिंग 19 को
पूर्णिया में पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है। जिले में 185 पैक्सों में चुनाव होने वाला है। पांच चरणों में नौ, 11, 13, 15 और 17 दिसंबर को चुनाव होने वाला है। पहले चरण में पूर्णिया सदर, कसबा और जलालगढ़ प्रखंड के अधीन आते पैक्सों का चुनाव होने वाला है। पहले चरण के चुनाव के लिए 26 से 28 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 29 व 30 नवंबर को स्क्रूटनी होगी। दो दिसंबर को नाम वापसी के अलावा प्रतीक आवंटित किया जायेगा। पूर्णिया प्रमंडल के अधीन 46 प्रखंडों के लिए 46 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के संयुक्त सचिव के निर्देशानुसार पैक्स निर्वाचन के लिए नियुक्त किये गये पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण पटना में 19 को आयोजित किया जा रहा है।



