Home पूर्णिया बिजली की शॉर्टशर्किट से लगी भीषण आग।

बिजली की शॉर्टशर्किट से लगी भीषण आग।

1 second read
Comments Off on बिजली की शॉर्टशर्किट से लगी भीषण आग।
0
179

 

बिजली की शॉर्टशर्किट से लगी भीषण आग।

 

पूर्णिया जिला के धमदाहा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के पंचायत राज किशनपुर बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 14 में विगत रात्रि बिजली की शार्ट शर्किट से भीषण आग लग गई।मिली जानकारी के अनुसार विगत रात्रि गृह स्वामी सब खाना खाने के बाद सभी सो गए थे।अचानक आग की लंबी लपेटा देखकर आस पास के लोगो हल्ला किया।सभी जब तक मे कुछ समझ पाते तब तक मे आग सारे सामानों को अपने हवाले कर लिया।लगातार तीन से चार गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण आग की भयंकर रूप देखकर मुखिया आशुतोष कुमार शुशील एवं पैक्स अध्यक्ष बबलू भगत ने दमकल कर्मियों को फोन पर जानकारी दी मौके पर दमकल की टीम पहुँच कर आग पर काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया।वही अस्थानीय ग्रामीण अभिषेक गुप्ता ने बताया कि धनन्जय मंडल, गुलो मंडल,फूलो मंडल,गुड्डू मंडल,दिनेश मंडल, सुभाष मंडल,नकुल मंडल, के घर मे आग लगने से 3 बकड़ी बजाज डिस्कवर बाइक ,4 साइकिल जमीनी कागजात जेवर राशन सामग्री सहित सभी घर मे रखे समान जलकर भस्म हो गया।वही किशनपुर बलुआ पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार शुशील ने बताया कि पीड़ित परिवार के लिए भोजन की व्यवस्था पैक्स अध्यक्ष बबलू भगत के निज आवास पर कर दी गई है और पीड़ित परिवार के साथ हमारी टीम 24 घण्टे सेवा करने के लिए सदैव ही तत्पर रहेगी।वही जनवितरण प्रणाली के विक्रेता महेंद्र राम ने बताया कि पीड़ित परिवार के लिए एक क्विंटल चावल भेज दिया गया है और जरूरत पड़ने पर दिया जाएगा।वही मौक़े पर मनोज साह,सरपंच सोहन साह,पीके यादव,चंदा देवी के अलावे सैकड़ो लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…