
फाइनेंस बैंक के दफ्तर में लगी भीषण आग, लोगों को निकाला गया बाहर, बमुश्किल बची जान – FIRE BROKE OUT IN BANK OFFICE
पूर्णिया में एक फाइनेंस बैंक के दफ्तर में आग लगने का मामला सामने आया है. आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
पूर्णिया: देर रात खजांची थाना क्षेत्र के फोर्ड कंपनी चौक के समीप कमर्शियल बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. आग बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर स्थित फाइनेंस बैंक के दफ्तर के सर्वर रूम में लगी थी. बहरहाल दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकाला गया बाहर: आग इतनी भयानक थी कि पूरी बिल्डिंग में धुंआ भर गया, जिससे बिल्डिंग में मौजूद लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. वहीं, आगजनी के संबंध में दमकल विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह: फाइनेंस बैंक के दफ्तर के सर्वर रूम में आग लगने का कारण संभवतः शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इसके अलावा सूचना मिलते ही हाट थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची.
”अचानक बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर स्थित फाइनेंस बैंक के दफ्तर के सर्वर रूम से तेज धुंआ उठता हुआ देखा. कुछ ही देर में बिल्डिंग में धुंआ भर गया. जिसके बाद बिल्डिंग में मौजूद लोगों को किसी तरह बाहर निकला गया”. स्थानीय निवासी
फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग: बता दें कि इससे पहले खगड़िया में सबसे बड़े फर्नीचर शोरूम में भीषण आग लगने का मामला सामने आया था. इस आगजनी में दो फ्लोर का पूरा सामान जलकर राख हो गया था.आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ था.
”स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दी गई. जानकारी मिलने के बाद तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना है. वहीं, अगर हमें समय से जानकारी नहीं मिलती, तो बड़ा हादसा हो सकता था”. संतोष कुमार, अग्निशमन विभाग कर्मचारी