Home पूर्णिया थाना चौक से आगा टोला कालीगंज तक की सड़क का किया शिलान्यास ।

थाना चौक से आगा टोला कालीगंज तक की सड़क का किया शिलान्यास ।

0 second read
Comments Off on थाना चौक से आगा टोला कालीगंज तक की सड़क का किया शिलान्यास ।
0
111
1

 

पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के रानीपतरा स्थित थाना चौक से आगा टोला कालीगंज तक की सड़क के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास सदर विधायक विजय खेमका ने किया।शिलानाय्स स्थल पर बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह तथा स्थानीय पूर्व मुखिया प्रदीप साह ने श्रीफल तोड़ा।इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधायक का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया तथा सड़क निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया।सदर विधायक ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुन्य तिथि पर रानीपतरा गाँधी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।शिलान्यास स्थल पर विधायक ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन आवागमन सुगम हो इसके लिए पूर्णिया में सड़कों का निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य लगातार हो रहा है।इस जर्जर सड़क के निर्माण होने से कालीगंज, चांदी कठवा, आगा टोला के लोगों का आवागमन आसन होगा।विधायक ने कहा पूर्णिया विधान सभा अंतर्गत प्रथम चरण में लगभग पचास उच्च एवं मध्य विद्यालय में छात्र छात्राओं को पठन पाठन की सुविधा हेतु विधायक निधि से डेस्क बेंच देने की अनुशंसा की गयी है। विधायक ने कहा शीघ्र ही रानीपतरा प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र तथा श्री कृष्णा सदन पुस्तकालय का जीर्णोद्धार सह सौन्दर्यीकरण करने की योजना बनायी गयी है।महात्मा गाँधी के आगमन की भूमि रानीपतरा गाँधी स्मारक को गाँधी सर्किट से जोड़ने की दिशा में मेरा प्रयास लगातार जारी है। वही विधायक ने कहा पूर्णिया विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है सबका साथ पूर्णिया का विकास मंत्र के साथ पूर्णिया का सर्वांगीण विकास मेरा संकल्प है | शिलान्यास स्थल पर मनोज कुमार मोनू सुकेश पाल बिनोद मेहता जयंत दास मायारानी दास हेमनारायण मेहता पूर्व मुखिया प्रदीप साह पैक्स अध्यक्ष अचिन मेहता बालवीर साह मो० अब्बास बिनोद सिंह विलास झा कैलाश दास मोदी पोद्दार बिनोद मेहता भैरव मेहता शंकर मेहता राजकुमार सिंह एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…