Home पूर्णिया जी डी गोयनका विद्यालय मैं हुआ विद्यालय के कैबिनेट के चयनित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह।

जी डी गोयनका विद्यालय मैं हुआ विद्यालय के कैबिनेट के चयनित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह।

3 second read
Comments Off on जी डी गोयनका विद्यालय मैं हुआ विद्यालय के कैबिनेट के चयनित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह।
0
304
GD

जी डी गोयनका विद्यालय मैं हुआ विद्यालय के कैबिनेट के चयनित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह।

 

पूर्णियाँ पूर्व प्रखंड के रायपुर रानीपतरा स्थित जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यालय के चयनित कैबिनेट के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया | जिसमे विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल के अतिरिक्त अन्य सदस्यों जैसे लिटरेरी हेड, कल्चरल हेड, स्पोर्ट्स हेड बॉय और स्पोर्ट्स हेड गर्ल, हाउस कैप्टेन, और हाउस वाईस कैप्टेन, इत्यादि पदों पर चुनाव के जरिये चुने गए छात्रों को शपथ दिलाया गया | हेड गर्ल के रूप में माही गुप्ता और हेड बॉय के रूप में क्रिशु राज ने शपथ ग्रहण किया | इसके अतिरिक्त लिटरेरी हेड मिहिरिका अग्रवाल , कल्चरल हेड अनन्या अग्रवाल, स्पोर्ट्स हेड बॉय मयूरेश कुमार, स्पोर्ट्स हेड गर्ल अनन्या राज, डिप्टी हेड बॉय चैतन्य अग्रवाल, डिप्टी हेड गर्ल रिया दौलानी और अन्य चार हाउस के सभी हाउस कैप्टेन और वाईस कैप्टेन ने इस मौके पर अपने पद एवं कर्त्तव्य के निर्वहन का शपथ लिया |
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कटिहार जिले के बी एम पी के कमांडेंट डॉ. दिलनाज़ अहमद के अतिरिक्त विद्यालय के चेयरमैन डॉ. पियूष अग्रवाल , विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति स्वाति अहमद, विद्यालय के डायरेक्टर्स अशोक सर्राफ एवं प्रीतम मोहनका भी उपस्थित थे | इस समारोह में विद्यालय के सभी छात्रों और सभी शिक्षकों ने भाग लिया |
कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि की अगुवानी करने के लिए विद्यालय के सभी हाउस के कैप्टेन और वाईस कैप्टेन अपने परेड दस्ते के साथ विद्यालय के मुख्य द्वार पर उपस्थित थे | मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गान के साथ-साथ स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया गया | विद्यालय की प्राचार्या स्वाति अहमद ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया, और सभी छात्रों को कर्त्तव्य और निष्ठा की शपथ दिलाई |वही
मुख्य अतिथि डॉ. दिलनाज ने अपने संबोधन में छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें अपने कैंपस में आमंत्रित भी किया, जिससे कि वे पुलिस विभाग और उनकी कार्य शैली के बारे में और अधिक जान पाएं | विद्यालय के चेयरमैन डॉ. पियूष अग्रवाल ने भी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि, लीडर वो होता है जो अपनी बुद्धि और क्षमता से अपने साथ चलने वालों को भी लीडर बनाए , इस अवसर पर उन्होंने ये भी घोषणा किया कि विद्यालय में सीमांचल क्षेत्र के सभी ग्यारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए मुफ्त में डेमो क्लॉस की सुविधा उपलबध है |
कार्यक्रम के अंत में सभी चयनित छात्रों को बैच और शैस पहनाया गया | जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णियां हमेशा से ‘कर के सीखो’ के सिद्धांत पर विश्वास रखता है | विद्यालय में, छात्रों के राजनैतिक चेतना को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ |मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थें।

 

 

पूर्णिया पूर्व से मुन्ना कुमार की खास रिपोट

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

‘टिकट पॉकेट में रखे थे, कुर्ता कोई चोरी कर लिया’, नीतीश कुमार पर क्या बोले MLA गोपाल मंडल

‘टिकट पॉकेट में रखे थे, कुर्ता कोई चोरी कर लिया’, नीतीश कुमार पर क्या बोले MLA गोपाल मंडल …