
संस, बनमनखी, (पूर्णिया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्णिया द्वारा जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में चलाया जा रहा हैं। देशव्यापी सदस्यता अभियान जो 20 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक होना है। इसे लेकर जीएलएम कालेज बनमनखी में सदस्यता अभियान की शुरूआत गई। शुरूआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जीएलएम कालेज के कालेज अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य व जीएलएम कालेज के प्रधानाचार्य अनंत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बनमनखी ने इस वर्ष तीन हजार लोगों को अपने सदस्यता अभियान के माध्यम से जोड़ने के लिए 20 अगस्त से ही विभिन्न स्थानों पर सदस्यता अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बनमनखी प्रखंडों एवं प्लस टू स्कूलों के छात्रों को जोड़कर पंचायत स्तर तक विद्यार्थी परिषद को लेकर जाएगी। अगस्त को सर्वाधिक सदस्यता दिवस के रूप में मना कर सर्वाधिक सदस्यता करने का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है। एक दिन में विद्यार्थी परिषद बनमनखी प्रखंड स्तर पर एक हजार से अधिक लोगों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सभी छात्र छात्राओं शिक्षकगण विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन से जुड़कर राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के प्रति कार्य करना चाहिए। जिला संयोजक कुमार गौरव ने कहा कि बनमनखी में विद्यार्थी परिषद का लगभग सभी शैक्षणिक संस्थानों में जाकर हजार से भी ऊपर छात्रों एवं शिक्षकों को जोड़ने का लक्ष्य है। महाविद्यालय परिसर के अलावा इस वर्ष सभी प्रमुख कोचिग संस्थान शहर के प्रमुख लाज एवं शहर के प्रमुख स्थानों पर भी विद्यार्थी परिषद के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर जिला एसएफडी प्रमुख जिवछ कुमार यादव, कालेज सह मंत्री स्वदेश राणा, नगर सह मंत्री लिपट रोगी, कालेज सह मंत्री मुन्ना कुमार, आशीष आदि मौजूद थे।