
दिव्यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन.
रेफरल अस्पताल में बुनियाद संजीवनी सेवा केन्द्र के माध्यम से दिव्यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाणीकरण, परीक्षण और यूडीआईडी कार्ड के लिए आवेदन पत्र लिया गया। इस दौरान चलंत संबंधित 62, दृष्टि बाधित में 08 और मुख बधिर में 21 दिव्यांगों का प्रमाणीकरण हुआ। वहीं 15 दिव्यांगों का सहायक उपकरण के लिए परीक्षण किया गया। यूडीआईडी कार्ड के लिए 64 दिव्यांगों ने आवेदन पत्र जमा किया। शिविर में कुल 170 दिव्यांगों ने भाग लिए। दिव्यांगता प्रमाणीकरण के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया से डॉक्टर की टीम में डॉ. यूपी चौधरी, डॉ. आरएन कुमार और डॉ. तौसीफ अहमद के साथ शब्बीर आलम, फिजियोथैरेपिस्ट विक्रमादित्य कुमार, संतोष कुमार, महताब आलम, मुकेश कुमार, रौशन कुमार मौजूद थे।
- HINDUSTAAN