
दिव्यांगता शिविर में 102 लाभार्थियों का हुआ रजिस्ट्रेशन
जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एहतमामुल हक के नेतृत्व में एक दिवसीय विशेष दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया। अमौर रेफरल अस्पताल परिसर में आयोजित इस शिविर में कुल 102 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन कर जांच की गई। इसमें शारीरिक दिव्यांगों में कुल 33 जिसमें 13 महिला 20 पुरूष, नेत्र दिव्यांगों में कुल 13 जिसमें 5 महिला 8 पुरुष, मूक जांच में कुल 9 जिसमें 2 महिला 7 पुरुष और ईएनटी जांच में कुल 64 दिव्यांगो की जांच हुई । प्रभारी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय बिहार सरकार के निर्देशानुसार दिव्यांगता प्रमाणीकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए यह शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सालिक आज़म, ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. तौसिफ अहमद, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आर एन कुमार द्वारा नेत्र दिव्यांग ,अस्थि दिव्यांग, श्रवण मानसिक रूप से दिव्यांग लोगो की जांच की गयी। शिविर में मनोज कुमार, अविनाश कुमार, सुधांशु शेखर झा, रोहीत कुमार, मुकेश कुमार कर्ण आदि कर्मियों ने सहयोग किया।
HINDUSTAAN