
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं बनने से लोग परेशान
पूर्णिया परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों को अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिले के कई वाहन चालकों द्वारा प्लेट लगवाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय में निर्धारित शुल्क जमा किया जा चुका है लेकिन कई माह बीतने के बाद भी वाहन चालकों को नंबर प्लेट की आपूर्ति नहीं की जा सकी है।
मरंगा स्थित गोदाम मे नंबर प्लेट लगावाने जब वाहन मालिक पहुंचते हैं तो उन्हें एक ही जवाब मिलता है कि अभी आपका नंबर प्लेट नहीं बना है। वाहन मालिकों को प्लेट लगवाने के लिए दौड़ाया जाता है। यह भी कहा जाता है कि जिन वाहन चालकों ने जून माह तक प्लेट की राशि जमा कराई है। उनके वाहनों की ही प्लेट बनी है। पिछले कई दिनों से नंबर प्लेट बनाने वाली मशीन भी गोदाम से हटा दी गई है। फलतः वाहन मालिक परेशान हैं। विहिप के विभाग मंत्री एवं प्रांत के सह कोषाध्यक्ष विनोद कुमार लाठ ने सरकार से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।