Home पूर्णिया सीएस ने अस्पताल कर्मियों के साथ बैठक कर जारी किए निर्देश

सीएस ने अस्पताल कर्मियों के साथ बैठक कर जारी किए निर्देश

0 second read
Comments Off on सीएस ने अस्पताल कर्मियों के साथ बैठक कर जारी किए निर्देश
0
178

सीएस ने अस्पताल कर्मियों के साथ बैठक कर जारी किए निर्देश

पूर्णिया सिविल सर्जन डॉ. मधुसुदन प्रसाद बुधवार को भवानीपुर सामुदायिक अस्पताल पहुंचकर अस्पताल कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर अस्पताल कर्मियों को जहां कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं इसको लेकर क्षेत्रवासियों से भी जागरूक होने की अपील की। सीएस ने अस्पताल कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि जहां से भी डेंगू के मरीजों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हो वहां तत्काल पहुंचकर डेंगू रोधी छिड़काव करवाने का काम करें। साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों के आसपास पानी का जमाव नहीं होने दें। सोते वक्त आवश्यक रूप से मच्छरदानी और मच्छर भगाने वाले अन्य चीजों का प्रयोग करें। सीएस ने कहा कि हमेंशा अपने घरों एवं आसपास के जगहों को साफ सुथरा रखें। की सावधानी ही सबसे बड़ा और कारगर उपाय है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सकों से तुरंत सम्पर्क करें और इसके बाद उपाय नहीं होने पर इसकी जानकारी सीधे उन्हें देने का काम करें। बैठक के उपरांत उन्होंने कहा कि डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग की व्यवस्था के लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। पूर्णिया में फॉगिंग के लिए विभाग के पास बड़ी मशीन नहीं है। इसके लिए उनके द्वारा नगर निगम के आयुक्त से मशीन देने के लिए बात की गई है। इस दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ. नवीन कुमार उपरोझिया, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसके चौधरी, डॉ. आरएन सिन्हा, स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार वरुण, विजय कुमार मंडल सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे |

अस्पताल कर्मियों की छूट्टियां रद्द

दूसरी ओर, भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों की छुटियां रद्द कर दी है। सभी चिकित्सा कर्मियों की छूट्टियां रद्द करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सबों को मुख्यालय में मौजूद रहने का आदेश दिया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार उपरोझिया ने बताया की आदेश के बावजूद मुख्यालय से गायब रहनेवाले चिकित्सा कर्मियों के विरुद्ध सख्त कारवाई की जाएगी।

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…