मानव शृंखला के लिए चारों जिलों का रोडमैप तैयार.
मुख्यमंत्री की संभावित हरियाली यात्रा व मानव शृंखला की तैयारी को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. सफीना एएन की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में रविवार दोपहर प्रमंडल के चारों जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि चारों जिलों के द्वारा 19 जनवरी को होने वाली मानव शृंखला को लेकर रोडमैप तैयार कर लिया गया है। दल नायक, संबंधित जिलों को जोड़ने वाले रास्ते, मेडिकल सहायता एवं पंचायत स्तर तक वार्ड सदस्यों की भूमिका की भागीदारी के लिए जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की विशेष भागीदारी पर चर्चा करते हुए जीविका का भी सहयोग लेने के लिए कहा गया। मानव शृंखला में मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालयों के विद्यार्थियों की सहभागिता के साथ शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के आलोक में सभी बिंदुओं पर अनुपालन करने के लिए कहा गया। मानव शृंखला के सफल कार्यान्वयन के लिए आयुक्त के द्वारा सभी उपस्थित वरीय पदाधिकारियों को कार्यक्रम में सहयोग के लिए अन्य विभागों के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा गया। जागरुकता के लिए प्रभात फेरी निकालने एवं इसका वीडियो भी तैयार करने के लिए कहा गया। सर्दी के मौसम को देखते हुए प्रभात फेरी में बच्चों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से सहयोग लेते हुए स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति को अनिवार्य बताया गया। बैठक में पूर्णिया के जिला पदाधिकारी राहुल कुमार, कटिहार की डीएम पूनम कुमारी, किशनगंज के डीएम हिमांशु शर्मा, अररिया के डीएम बैजनाथ प्रसाद, पूर्णिया डीडीसी अमन समीर समेत चारों जिलों के डीडीसी, डिवीजनल फोरेस्ट अफसर शशिकांत, प्रशिक्षु आईएएस प्रतिभा, डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर, डिप्टी डायरेक्टर फिशरीज, आरडीडीई, चारों जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, वन पदाधिकारी, मतस्य पदाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव राजेश चौधरी, प्रशाखा पदाधिकारी संजय कुमार, गोपाल गोपी, सोनू कुमार, दीनानाथ समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।
HINDUSTAAN