Home पूर्णिया आईआईटी गुवाहाटी की टीम की सलाह पर बनेगा दिग्घी पुल.

आईआईटी गुवाहाटी की टीम की सलाह पर बनेगा दिग्घी पुल.

2 second read
Comments Off on आईआईटी गुवाहाटी की टीम की सलाह पर बनेगा दिग्घी पुल.
0
274

आईआईटी गुवाहाटी की टीम की सलाह पर बनेगा दिग्घी पुल.

आईआईटी गुवाहाटी की टीम बायसी-दालकोला नेशनल हाइवे पर डैमेज दिग्घी पुल के निर्माण को लेकर दो माह में डीपीआर तैयार कर एनएचएआई (नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) को सौंपेगी। बायसी से पहले परमान नदी पर बने पुल को बाढ़ आने पर प्रॉटक्शन के लिए भी आईआईटी की टीम सुझाव देगी, जिस पर भविष्य में एनएचएआई अमल करेगा।

बिहार में 2017 में आये विनाशकारी बाढ़ में दिग्घी पुल डैमेज हो गया था। बायसी-दालकोला एनएच 31 पर आने-जाने वाले वाहन इसी पुल होकर गुजरते हैं। इस पुल पर एक ही लेन से ट्रैफिक गुजर रहा है। बांया लेन चल रहा है, जबकि दांया लेन बंद है। तीन वर्षों के दौरान डैमेज पुल को दुरुस्त करने के लिए कई बार प्रयास हुए। मगर यह नाकाफी साबित हुआ। एनएचएआई की टीम के द्वारा पुल के निर्माण को लेकर कई एजेंसी से संपर्क किया गया मगर वह तैयार नहीं हुए। आईआईटी कॉलेजों को पत्राचार किया गया। आईआईटी गुवाहाटी ने भी पहले प्रपोजल रिफ्यूज कर दिया। मगर दोबारा अनुरोध करने पर फिजिकल स्टडी के लिए आईआईटी गुवाहाटी के प्रो. एच शर्मा पूर्णिया पहुंचे। एनएचएआई के टेक्निकल अफसर पीके प्रबंधक तकनीकी प्रमोद कुमार महतो, कंसल्टेंट कंपनी सीइजी के टीम लीडर एसडीपी सिंह, ब्रिज इंजीनियर के साथ उन्होंने बायसी जाकर दिग्घी पुल का निरीक्षण किया।

  1. HINDUSTAAN
Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…