
मंत्री ने किया नव निर्मित सड़कों का उद्घाटन.
बिहार सरकार की गन्ना उद्योग विकास मंत्री बीमा भारती ने भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के नवनिर्मित सड़कों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज समूचे रुपौली बिधानसभा क्षेत्र में हमारी सरकार के द्वारा सड़कों का जाल बिछाया जा चूका है। अच्छी सड़कें किसी भी समाज के विकास में सीढ़ी का काम करती है। वर्तमान सरकार ना सिर्फ सूबे के सभी लोगों के विकास के लिए चिंतित रहती बल्कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए भी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा की हमारी सरकार वर्तमान में जल-जीवन- हरियाली अभियान चला कर सूबे के पर्यावरण को बचाने का काम कर रही है। जिसके लिए आगामी दिनों में मानव शृंखला का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आगामी मानव श्रृंखला में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेकर इसे सफल बनावें। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंकर कुमार शर्मा, जदयू नेता बबलू कुमार मंडल, महावीर मंडल, अशोक भारती सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
HINDUSTAAN