
डीएम ने किया शांति कुटीर का निरीक्षण
डीएम राहुल कुमार ने शनिवार को शांति कुटीर का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने लाभुकों के बीच कंबल वितरण भी किया। डीएम ने शांति कुटीर में रहने वाले लाभुकों के उपलब्ध सुविधाओं, उनके पुनर्वास की व्यवस्था और उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी ली। डीएम ने आपातकालीन स्थिति में उपलब्ध सेवाओं की जानकारी लेने के बाद जिला प्रबंधक को कुछ दिशा- निर्देश भी दिए। शांति कुटिर मुख्यमंत्री भिक्षा निवारण योजना के अंर्तगत जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के द्वारा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा की निगरानी में संचालित है। जिलाधिकारी ने लाभुकों के लिए टेलीविजन आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
HINDUSTAAN