
पूर्णिया: सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग ओवर ब्रिज के पास सोमवार को हुई गोलीबारी की घटना से पूरा शहर सहम गया। इस घटना में नागेश्वर बाग निवासी सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
घायल सूरज कुमार के फर्द बयान पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। इसमें छह आरोपियों – विलास चौधरी, अरुण चौधरी, रतन चौधरी, कैलाश चौधरी, वीरेंद्र चौधरी और जितेंद्र चौधरी – को नामजद किया गया है। इसके अलावा कई अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
सांसद प्रवक्ता ने घायलों से की मुलाकात
दिनदहाड़े हुई इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों में दहशत फैला दी है। पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के सांसद प्रवक्ता राजेश यादव मंगलवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया।
इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया और साथ ही राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए। राजेश यादव ने कहा:
“बिहार में अपराधियों के सामने पुलिस पूरी तरह से घुटने टेक चुकी है।”
👉 For more updates, visit: www.seemanchallive.com